सलमान रुश्दी वेंटिलेटर पर
न्यूयॉर्क (अमेरिका), 13 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी (75) वेंटिलेटर पर हैं और उनकी एक आंख खोने की आशंका है। ‘चाकू से हमले’ के बाद उनका लीवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उनके एजेंट एंड्रयू वायली ने यह जानकारी दी। वायली ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में कहा, ‘खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें कट गई हैं और उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया है।’ भारतीय मूल के लेखक पर हुए इस हमले की विश्वभर में निंदा हो रही है, लेकिन कई जगह कट्टरपंथी हमले का समर्थन कर रहे हैं। मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था।
लेखक को तब एक स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया और स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर हुए हमले के कई घंटे बाद शाम लगभग पांच बजे उन्हें ‘सर्जरी से गुजरना’ पड़ा।