मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Salman Khan Threat सलमान खान को धमकी देने वाला युवक निकला मानसिक रोगी, वडोदरा से पकड़ा गया

12:40 PM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

वडोदरा, 15 अप्रैल (एजेंसी)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि 26 वर्षीय यह युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर रविवार को एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और उनके वाई-प्लस सुरक्षा वाले घर में घुसकर हमला करने की बात कही गई थी। इस धमकी के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और बांद्रा स्थित सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए मुंबई पुलिस को धमकी देने वाले का पता चला, जो वडोदरा के वाघोदिया तालुका का निवासी निकला। मुंबई पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जब युवक के घर पर छापा मारा तो पाया गया कि वह मानसिक रोगी है और चिकित्सकीय उपचार ले रहा है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी को सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब पिछले वर्ष अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं। इन धमकियों के बाद सलमान खान को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।

Advertisement
Tags :
Bollywood SecurityBollywood Security AlertCelebrity SafetyLawrence BishnoiLawrence Bishnoi Gangmental illnessMentally Ill ManMumbai PoliceMumbai Police Actionsalman khanSalman Khan ThreatThreat CaseVadodara AccusedVadodara ManWhatsApp Bomb Threatधमकी मामलाबॉलीवुड सुरक्षामानसिक रोगीमुंबई पुलिसलॉरेंस बिश्नोईवडोदरा युवकसलमान खान