मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Salman Khan : सलमान के जबरा फैन का 'मिशन घुसपैठ', कार से ली 'सीक्रेट एंट्री' लेकिन हो गया फ्लॉप

02:15 PM May 22, 2025 IST
सलमान खान। पीटीआई फाइल फोटो

चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जोकि दंबंग खान के घर में घुस आया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में एक 23 वर्षीय व्यक्ति अवैध रूप से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया। जितेंद्र कुमार सिंह नाम के इस व्यक्ति ने 20 मई को शाम करीब 7:15 बजे घर में प्रवेश किया।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सिंह को सबसे पहले सुबह करीब 9:45 बजे बांद्रा में सलमान खान के घर के आसपास घूमते देखा गया था। सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने उसे जाने के लिए कहा लेकिन उसने नाराज होकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। उसी शाम सिंह सलमान की बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति की कार में छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया। हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया और इस बार उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ के दौरान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था। उसने कहा, "पुलिस मुझे उससे मिलने नहीं दे रही थी इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।" छत्तीसगढ़ निवासी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल अपने घर पर हुए हमले के बाद से सलमान खान उच्च सुरक्षा घेरे में हैं। गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें Y सुरक्षा में अपग्रेड किया गया था।

Advertisement
Tags :
Bandra policeBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainmentGalaxy ApartmentsHindi NewsJitendra Kumar Singhlatest newsMumbaisalman khanSalman Khan Fanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार