For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Salman Khan Dubai Tour: सलमान ने किया खुलासा, बोले - परफॉर्मेंस से पहले चेक करता हूं कपड़े और जिप

07:18 PM Dec 07, 2024 IST
salman khan dubai tour  सलमान ने किया खुलासा  बोले   परफॉर्मेंस से पहले चेक करता हूं कपड़े और जिप
Advertisement

Salman Khan Dubai Tour: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान इस वक्त मोस्ट अवेटेड दा-बैंग रीलोडेड टूर के लिए दुबई में है, जहां उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस और सिग्नेचर स्वैग से एक बार फिर दर्शकों का दिल लूट लिया।

Advertisement

बता दें कि एक्टर का शो आज रात दुबई हार्बर में आयोजित किया गया है। इसी शो की प्री-कॉन्सर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने मीडिया को बताया कि वो स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले दो काम जरूर करते हैं।

सलमान ने बताया कि वो अपनी परफॉर्मेंस से पहले अपनी जिप और आउटफिट चेक करना नहीं भूलते। मजाकिया अंदाज में सलमान ने कहा कि अगर वो भूल जाए तो 'ऊपर वाले' से प्रार्थना करते हैं कि ऑडियंस कुछ नोटिस ना करे।

Advertisement

कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने कहा, "मैं सबसे पहले अपने कपड़े चेक करता हूं, जिप वगैरह। मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं एक भी स्टेप न भूलूं। अगर मैं भूल भी जाऊं तो मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता चले बिना और मेरी सांसें फूले बिना यह एक्ट पूरा हो जाए। अब तक सब कुछ अच्छा रहा है।''

बता दें कि इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए अपने दुबई के एक्साइटिंग परफॉर्मेंस की अनाउंसमेंट की थी। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल हैं। कैप्शन में सलमान ने लिखा था, "दुबई दा-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए - 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड."

Advertisement
Tags :
Advertisement