सलमान खान को फिर मिली धमकी, पांच करोड़ मांगे
मुंबई, 5 नवंबर (एजेंसी)
फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। दावा है कि धमकी देने वाला व्यक्ति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस धमकी भरे संदेश के स्रोत की जांच कर रही है और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। गौर हो कि इससे पहले यातायात पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर 29 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर खान और महाराष्ट्र में राकांपा नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इससे पहले सलमान को मिली धमकी के बाद पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
योगी को फिर दी गयी जान से मारने की धमकी
गोरखपुर (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ‘वॉयस ऑफ हिंदूज’ नामक संगठन ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है, जिसने इंस्टाग्राम पर सैफ अंसारी के नाम से यह पोस्ट किया था।
मालेगांव विस्फोट की सुनवाई कर रही कोर्ट को उड़ाने की धमकी
मुंबई : महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए धमाके के मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमाके के मामले की सुनवाई करने वाली विशेष एनआईए अदालत दक्षिण मुंबई में दीवानी और सत्र न्यायालय परिसर के न्यायालय कक्ष संख्या 26 में बैठती है। यह मुकदमा अपने अंतिम चरण में है।