मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सलीमा टेटे के हाथ कमान, नवनीत कौर उपकप्तान

06:41 AM Jan 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (एजेंसी)
अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के लिए भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में चुना गया है, जबकि युवा फॉरवर्ड सोनम को स्टैंडबाय के रूप में जगह मिली है। भारत को 15 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में इंगलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और जर्मनी से दो-दो बार खेलना है। भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सलीमा टेटे के हाथ में होगी, जबकि फॉरवर्ड नवनीत कौर उपकप्तान होंगी। महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कटारिया के अलावा अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान, ज्योति छत्री, मिडफील्डर बलजीत कौर और फॉरवर्ड मुमताज खान तथा रूतुजा डडास भी टीम में हैं। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट के लिए जरूरी भी है। हमारा फोकस संतुलित टीम पर है जिसमें हर पोजिशन के लिए मजबूत विकल्प हों।’ गोलकीपर बांवरी सोलंकी, डिफेंडर अक्षता ढेकाले और ज्योति सिंह, फॉरवर्ड साक्षी राणा, अन्नु और सोनम को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है। सोनम ने महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं।

Advertisement

Advertisement