For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईटी सेक्टर, उभरते हुए स्टार्टअप में योगदान दे रहा सेल्सफोर्स : निशांत कालरा

04:19 PM Aug 20, 2024 IST
आईटी सेक्टर  उभरते हुए स्टार्टअप में योगदान दे रहा सेल्सफोर्स   निशांत कालरा
Advertisement

चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

सीआरएम में ग्लोबल लीडर सेल्सफोर्स ने आज देश में डिजिटल परिवर्तन लाने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ चंडीगढ़ में हुआ सुदृढ। क्षेत्र में कंपनी के विकास और भविष्य की योजना के बारे में सेल्सफोर्स इंडिया के वीपी, डिजिटल, निशांत कालरा ने कहा कि चंडीगढ़ सेल्सफोर्स के पार्टनर एवं स्टार्टअप परिवेश में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। भारत में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से अपनाई जा रही है। चंडीगढ़ अपने विकसित होते हुए आईटी सेक्टर, उभरते हुए स्टार्टअप परिवेश और कृषि एवं फार्मास्युटिकल निर्माण में अपने मुख्य योगदान के कारण हमारी विकास योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। हम यहां पर अपनी मजबूत पहुंच स्थापित करने और डिजिटल परिवर्तन के सफर में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि सभी आकारों के व्यवसायों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।
नरेश खोसला, डायरेक्टर, क्वाड्राफ्रंट टेक्नोलॉजीज़ प्राईवेट लिमिटेड ने कहा कि सेल्सफोर्स के साथ हमारी साझेदारी ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। सेल्सफोर्स के अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म्स द्वारा हमने विश्व स्तर के समाधान तैयार किए हैं, जो व्यवसायों के लक्ष्यों के अनुरूप हैं। सेल्सफोर्स के साथ हम न केवल प्रक्रियाओं को व्यवस्थित बनाकर उन्हें अपनाए जाने में सुधार ला रहे हैं, बल्कि ग्राहक सेवा में नए मानक भी स्थापित कर रहे हैं ताकि उनके साथ हर व्यवहार प्रभावशाली हो और हर समाधान उनकी सफलता के लिए अनुकूलित हो। हर बाजार, औद्योगिक क्षेत्र को सेवा देने की हमारी क्षमता और व्यवसाय के जटिल परिवेश में सेल्सफोर्स के सुगम एकीकरण को सेल्सफोर्स द्वारा 2023 में एपीएसी पार्टनर ऑफ द ईयर पुरस्कार के साथ क्वाड्राफोर्ट प्रदान करके सम्मानित किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement