iPhone 16 और 16 Pro की भारत में बिक्री शुरू, ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह
नई दिल्ली, 20 सितंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
एप्पल के नए iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। दिल्ली, मुंबई सहित देश के विभिन्न महानगरों में एप्पल के स्टोर्स के बाहर लोगों की लंबी कतारें सुबह से ही देखी गईं। चीन में भी इस फोन की ब्रिक्री हो रही है। वहां भी स्टोरों पर जबरदस्त भीड़ है।
Just got my hands on the new iPhone16 Pro Max and the camera is a game changer! So excited to play with all the new features it has to offer 🙌🏻 @Apple #NextGenTech #iPhone16 pic.twitter.com/vxd5gQIzbd
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 19, 2024
प्रशंसकों और टेक प्रेमियों में इस नए स्मार्टफोन को लेकर जबरदस्त क्रेज है। एप्पल स्टोर्स में ग्राहक अपने प्री-ऑर्डर किए गए iPhone 16 को लेने पहुंचे, जिनकी बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हुई थी।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे।
एक ग्राहक ने कहा, "मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है। यहां का सर्विस बहुत अच्छा है.." https://t.co/spxeNY4nFK pic.twitter.com/Uekf88MUVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
Apple BKC स्टोर (मुंबई) और Apple Saket स्टोर (दिल्ली) पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही नजर आई। स्टोर सुबह 8 बजे खुलते ही ग्राहक दौड़ते हुए नए iPhone लेने पहुंचे। देशभर के अधिकृत एप्पल रीसेलर स्टोर्स पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा, ऑनलाइन डिलीवरी का विकल्प भी मौजूद है, जहां लोग अपने फोन का इंतजार कर रहे हैं।
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z
— ANI (@ANI) September 20, 2024
iPhone 16 और 16 Pro की कीमतें
भारत में iPhone 16 और 16 Pro सीरीज की आधिकारिक कीमतें भी सामने आ चुकी हैं। iPhone 16 के 128GB मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 से है, जबकि iPhone 16 Pro Max के 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये तक जाती है। यह सीरीज विभिन्न स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
#WATCH | Long queues seen outside the Apple store in Delhi's Saket
Apple started its iPhone 16 series sale in India today. pic.twitter.com/hBboHFic9o
— ANI (@ANI) September 20, 2024
बैंक ऑफर्स और कैशबैक
Apple ने अपने नए लॉन्च के साथ खास बैंक ऑफर्स की घोषणा की है, जिसके तहत कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 5000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यह लॉन्च ऑफर ग्राहकों को आईफोन खरीदते समय अतिरिक्त बचत का मौका देता है।
#WATCH | Mumbai: People purchase Apple's iPhone as the company began its iPhone 16 series sale in India today
A customer Akshay says, "I came at 6 am. I purchased the iPhone 16 Pro Max. I liked iOS 18 and the zoom camera quality has become better now, I came from Surat." https://t.co/KZsTgu6wyp pic.twitter.com/93vqlgolQk
— ANI (@ANI) September 20, 2024
iPhone 16 और 16 Pro के फीचर्स
iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ, बेहतर बैटरी लाइफ और उन्नत कैमरा सिस्टम दिया गया है। दोनों मॉडल्स A18 चिपसेट से लैस हैं, जो तेज़ परफॉर्मेंस और iOS 18.1 अपडेट के साथ आते हैं। यह डिवाइस पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं।
iPhone 16 Pro और Pro Max में 48MP प्राइमरी कैमरा, नया 5x टेलीफोटो लेंस और ultra-wide कैमरा शामिल है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देता है। इसके अलावा, Desert Titanium नामक नया रंग भी इस बार पेश किया गया है।