मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अप्रेंटिस स्कीम के तहत कार्यरत शिक्षकों का नहीं अटकेगा वेतन

08:01 AM Jun 17, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग में अप्रेंटिस स्कीम के तहत लगे शिक्षकों की तनख्वाह नहीं अटकेगी। विभाग की ओर से अप्रेंटिस स्कीम के तहत जिलावार बजट अलाॅट कर दिया है। प्रति जिला पांच-पांच लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों पत्र लिखकर पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि स्कीम के तहत कार्यरत शिक्षकों के मानदेय का भुगतान समय पर किया जाए। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को एक करोड़ 10 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। यह बजट 31 मार्च 2025 खर्च करना होगा। वहीं शिक्षा विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे शिक्षकों को तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आचार संहिता के चलते जिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है उन्हें तुरंत नियुक्ति दी जाए। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से हिदायत जारी की गई है कि मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि एचकेआरएन के जरिये रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगने के चलते शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। मगर अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद कुछ स्कूल मुखिया या जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे शिक्षकों को अब शामिल होने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement