मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियणा में गेस्ट टीचर्स  का वेतन 4% बढ़ा

06:44 AM Jul 05, 2024 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): हरियाणा की नायब सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कांट्रेक्ट कर्मचारियों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों (गेस्ट टीचर्स) के मासिक वेतनमान में भी बढ़ोतरी की है। अतिथि अध्यापकों का वेतन 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है। नयी दरें पहली जुलाई से ही लागू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। वर्तमान में राज्य में 14 हजार के लगभग अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान ही अतिथि अध्यापकों की टेंशन दूर करते हुए विधानसभा में विधेयक पास करके उन्हें रिटायरमेंट यानी 58 साल तक नौकरी की गारंटी दी गई।

Advertisement

Advertisement