देश के 31 चयनित नन्हें वैज्ञाानिकों में साक्षी शुमार
सोलन, 19 सितंबर (निस)
दिल्ली के प्रगति मैदान में 17 व 19 सितंबर को आयोजित इंस्पायर मानक 11वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बेटी साक्षी भारद्वाज ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रदेश के पांच नन्हें वैज्ञानिकों ने अपना-अपना विज्ञान कौशल दिखाया। इनमें तीन छात्र और दो छात्राएं शामिल रहीं, जिसमें ऊना जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल जाड़ला की छात्रा साक्षी भारद्वाज का सर्वाइकल के रोगियों के लिए बनाया वर्सेटाइल नैक फैन मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है। इंस्पायर मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर असिस्टेंट प्रोफेसर रंजना शर्मा ने बताया कि 11वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए एससीईआरटी सोलन में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें पांच विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें मंडी जिला से अर्जुन ठाकुर और भानुप्रिया, हमीरपुर जिला से अंश कौंडल, शिमला जिला से नितेश और ऊना जिला की साक्षी भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। रंजना शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें देशभर से 31 बच्चों को राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (एनएलईपीसी) विनर चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जापान जाने का मौका भी मिलता है। इस मौके पर एससीईआरटी सोलन के प्रवक्ता डॉ. रामगोपाल शर्मा, प्रवक्ता गणित सीसे स्कूल सुबाथू सोलन दीपांजलि शर्मा भी मौजूद रहे।