मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सकसं ने प्रत्याशियों को सौंपा ज्ञापन

08:48 AM May 13, 2024 IST

हिसार, 12 मई (हप्र)
कर्मचारियों की मांगों को लेकर रविवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिले के प्रतिनिधियों ने जिला प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश (जेपी) के आवास पर राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का पिछले 10 साल से समाधान नहीं हुआ व न ही सरकार ने बैठकर वार्ता की। सरकार ने वार्ता के बाद मानी गई मांगों को लागू नहीं किया व आश्वासन से टरकाने का काम किया है। जिला प्रधान सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को सुशीला भवन में मांग पत्र सौंपा। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाना, एनपीएस को खत्म करके पुरानी पेंशन बहाल करवाने, समान काम समान वेतनमान लागू करवाने, विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती द्वारा भरवाए जाने, आठवें वेतन आयोग का हरियाणा के लिए अलग से वेतन आयोग गठित करवाने, विभागों की निजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगवाने, हरियाणा रोजगार कौशल निगम भंग करके पक्का करने की स्थाई नीति बनाना सहित 15 मांगें शामिल हैं।
इस मौके पर राजेश बागड़ी, पवन कुमार, दलीप सोनी, मास्टर विरेन्द्र सिंह, अशोक सैनी, जगमिंदर पूनिया, दिनेश, जयबीर मोर, सुरेंद्र चहल, ओमप्रकाश माल, मास्टर विनोद कुमार, रमेश शर्मा, सुनिल लाडवा, बिशन सिंह, रामू शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement