मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सजनीत कौर को बेस्ट डिजाइनर, जश्नप्रीत कौर को बेस्ट इंडो-वेस्टर्न का अवॉर्ड

07:28 AM May 09, 2024 IST
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब में बुधवार को आयोजित फैशन शो की विजेता छात्राएं। -निस

समराला, 8 मई (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब में प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर कौर के नेतृत्व में आज फैशन डिजाइनिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर सुखनप्रीत कौर की देखरेख में एक फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के बीएससी फैशन डिजाइनिंग और पीजीडीएफडी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये परिधानों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने इंडियन, इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न थीम के तहत अलग-अलग पोशाकें तैयार कीं। इस अवसर पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिये गये। इस शो में सजनीत कौर को बेस्ट डिजाइनर, जश्नप्रीत कौर को बेस्ट इंडो-वेस्टर्न, जसलीन कौर को बेस्ट वेस्टर्न और सुपिंदर कौर को बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड दिया गया। निर्णायक की भूमिका डाॅ. अमनप्रीत कौर कंग, सहायक प्रोफेसर अनुप्रीत कौर और सहायक प्रोफेसर गगनप्रीत कौर ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. रणजीत कौर, डॉ. महिपिंदर कौर, जसवीर कौर और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement