For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

21 किलोमीटर की दौड़ में सज्जन सिंह, मोनिका फर्स्ट

08:02 AM Dec 02, 2024 IST
21 किलोमीटर की दौड़ में सज्जन सिंह  मोनिका फर्स्ट
रेवाड़ी में रविवार को हाफ मैराथन के दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में डांस करते धावक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 1 दिसंबर (हप्र)
माइल्स टू एजुकेट संस्था ने रविवार को नगर के बाईपास व गढ़ी बोलनी रोड पर हाफ मैराथन का आयोजन किया, जिसमें शहर के लगभग 3 हजार से अधिक युवक-युवतियों व बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मौजूद धावकों ने इस कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया। इस आयोजन ने न केवल शहरवासियों को एकजुट होने का संदेश दिया, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया। इस मैराथन से प्राप्त धनराशि बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को संवारने में उपयोग की जाएगी। संस्था के प्रधान सचिन शर्मा, उपप्रधान अनिल ठकराल ने बताया कि 21 किलोमीटर की दौड़ पुरुष वर्ग में सज्जन सिंह, टेनिसन खांगनोह, डा. रविन्द्र कुमार प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। जबकि महिला वर्ग में मोनिका, प्रिंंसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि 10.5 किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में मोहित, मोहन व अभिषेक, महिला वर्ग में कुमारी ज्योति, अंकिता व कविता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। विजेताओं को कार्यक्रम के प्रयोजक रॉयल पेपर रिसोर्ट के राहुल चांद व होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध सचदेवा ने सम्मानित किया। अन्य दौड़ वर्ग के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आशीष सचदेवा, डा. आनन्द गुप्ता, परमजीत कालड़ा, सचिन मलिक, ललित मेहन्दीरता, रवि ठकराल, मनीष सचदेवा, अभिषेक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement