सायरा बानो अस्पताल में भर्ती
मुंबई, 1 सितंबर (एजेंसी)
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो को लॉ ब्ल्ड प्रेशर की शिकायत के बाद इस सप्ताह के शुरू में यहां एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था और अब वह ठीक हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 77 वर्षीय अभिनेत्री को तीन दिन पहले खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुलाई में सायरा बानो के पति और प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था। अधिकारी ने बताया, ‘निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल लाया गया था। वह अब ठीक हैं और काफी बेहतर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’ अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को अदाकारा से बात की थी। अधिकारी ने कहा कि यह कोविड-19 समर्पित अस्पताल नहीं है। महामारी के मद्देनजर अदाकारा की कोविड-19 की जांच की गयी लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सायरा बानो ने ‘जंगली’ फिल्म से शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में यादगार भूमिका अदा की। अदाकारा को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है। सायरा बानो के पति दिलीप कुमार का लंबे समय से अस्वस्थता के कारण 98 साल की उम्र में सात जुलाई को निधन हो गया था।