मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडी में संत भी उतरे सड़कों पर

10:37 AM Sep 29, 2024 IST

मंडी, 28 सितंबर (निस)
अवैध मस्जिद विवाद के बाद उग्र हुए हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से मंडी शहर में रैली निकाली। इस रैली में संत समाज से लोग भी शामिल हुए। संतों में बिलासपुर से रूपेश्वर गिरि, पंडोह से विष्णु मोहन, कांगनीधार से भरत दास, सौली खड्ड से शिव दास त्यागी और हरिद्वार से आए दो संतों ने भाग लिया। संत रूपेश्वर गिरि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हिमाचल का स्थायी मुस्लमान है उसका कोई विरोध नहीं है लेकिन प्रवासी के रूप में जो लोग यहां आ रहे हैं वे यहां की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी लिहाज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवासी के रूप में चाहे कोई संत ही क्यों न आ रहा हो लेकिन उसे भी पंजीकरण के बाद ही यहां रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे चंद पैसों के लालच में महंगी दरों पर इन्हें दुकानें देना बंद करें। इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। जेल रोड में विवादित मस्जिद के पास भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे।

Advertisement

Advertisement