For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री श्री 1008 महात्मा श्री नारायण दास जी बैरागी की पुण्यतिथि पर जुटा संत समाज

08:48 AM Feb 28, 2024 IST
श्री श्री 1008 महात्मा श्री नारायण दास जी बैरागी की  पुण्यतिथि पर जुटा संत समाज
यमुनानगर में मंगलवार आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते साधु संत।- हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 27 फ़रवरी (हप्र)
श्री रघुनाथ मंदिर में मंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 महात्मा श्री नारायण दास जी बैरागी की 34वी पुण्यतिथि पर श्री गुरु स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव में देश भर से आए सैकड़ों साधु- संतों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महंत श्री नंदराम जी बैरागी के सानिध्य में महोत्सव संपन्न हुआ। समागम को लेकर मंदिर को खूब सजाया संवारा गया। 26 फरवरी को श्री रामचरितमानस का पाठ रखा गया और आज पाठ की समाप्ति के बाद भजन कीर्तन हुआ। भजन कीर्तन में एकादशी सेवा परिवार लुधियाना की भजन मंडली के सदस्यों जितेंद्र जीतू,सतपाल बहल, विपिन मल्होत्रा, सुरेश शर्मा, परमजीत सिंह ढींगरा, बलदेव राज, प्रवीण गर्ग एवं वरुण नंदा ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। भजनों पर श्रद्धालु इतने मग्न हुए कि झूमने पर मजबूर हो गए। इस दौरान श्री राम संकीर्तन मंडल सखी मन्दिर लुधियाना के सदस्यों एवं चरणजीत सिंह चौपड़ा यमुनानगर ने भी अपने भजनों के माध्यम से महाराज जी का गुणगान किया। श्री रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रामदास धवन व महासचिव गिरधारी लाल कोहली ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में महात्मा जी की याद में दो दिवसीय समागम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जहां समागम में महाराज जी के सेवक देशभर से आते हैं वही अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार, काशी विश्वनाथ ,कुरुक्षेत्र ,बिलासपुर, यमुनानगर सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से साधु संत भी भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि महात्मा जी की याद में उनके नाम से ही ट्रस्ट द्वारा पिछले 28 वर्षों से होम्योपैथिक डिस्पेंसरी भी चलाई जा रही है। बाद में ब्रह्म भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान श्रीराम नंदा, दौलत राम दाबड़ा, शत्रुघ्न नंदा, संजय गुप्ता, धर्मवीर नंदा, मंगलजीत, गोविंद नंदा एवं राहत गम्भीर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement