For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजाद नगर में धूमधाम से मनाया संत रविदास का जन्मोत्सव

06:50 AM Feb 14, 2025 IST
आजाद नगर में धूमधाम से मनाया संत रविदास का जन्मोत्सव
संत शिरामणि गुरु रविदास सभा के कार्यक्रम को संबोधित करते नलवा के विधायक रणधीर पनिहार। -हप्र
Advertisement

हिसार, 13 फरवरी (हप्र)
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह संत शिरामणि गुरु रविदास सभा आजाद नगर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार थे जबकि विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजीत सिंह थे तथा अध्यक्षता किशोर दहिया रहे। विधायक रणधीर पनिहार ने इस मौके पर कहा कि संत रविदास महान संत और समाज सुधारक थे और उनके संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर प्रधान बलवान राठी ने बताया कि समाज ने विधायक के समक्ष लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी जिसे उन्होंने तुरंत प्रभाव से मान लिया और जल्द ही उसको चालू करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु रविप्रधान बलवान राठी व उप-प्रधान सतबीर माथुर, महासचिव सुदर्शन माथुर, कोषाध्यक्ष सतीश दनोदा व कमेटी के सदस्य सतीश धनिया, सेवा सिंह, नाफरिया, कृष्ण भोला, करण सिंह, दयानंद कलसन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement