मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संत रविदास ने समाज में समानता एकता और भाईचारे का दिया संदेश

09:37 AM Feb 25, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को जैकबपुरा स्थित गुरु रविदास मंदिर में समारोह में भाजपा नेता नवीन गोयल काे सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

गुरुग्राम, 24 फरवरी (हप्र)
संत रविदास की जयंती पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने शनिवार को श्री गुरु रविदास मंदिर, जैकबपुरा व गुड़गांव गांव 12 बिसवा में आयोजित भंडारे में शिरकत की। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि संत रविदास ने मानवता, समानता, एकता, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उनके विचार, उपदेश और शिक्षा हम सभी के लिये प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उनके द्वारा कहा गया कथन-मन चंगा ते कठोती में गंगा एक विश्वास का प्रतीक है। वे सदियों तक इंसानियत के लिए पूजनीय रहेंगे। गुरु रविदास सभा के प्रधान योगेंद्र की ओर से रखी गई मांग पर नवीन गोयल ने कहा कि गुरु रविदास जी के नाम से शहर में चौक का नामकरण कराने के वे प्रयास करेंगे। निवर्तमान मेयर मधु आजाद ने कहा कि संत रविदास ने सर्व समाज की उन्नति के लिए संदेश दिए। दलीप साहनी ने सभी को गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। जैकबपुरा गुरु रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक कृष्ण, ललित कुमार, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, अशोक आजाद, अनिल आजाद, नरेंद्र सिंह, पवन साहनी, दलीप साहनी, रजनी साहनी, योगिंद्र, ज्वाला प्रसाद, भरत कुमार, सुलतान वाल्मीकि, विशाल कदम, वीरेंद्र, चमनलाल तंवर, युद्धवीर साहनी, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, मुकेश, दीपक आजाद समेत अनेक लोगों ने संत गुरु रविदास जी को नमन किया। गुड़गांव गांव 12 बिसवा में आयोजित कार्यक्रम में रविदास मंदिर के प्रधान हेमंत राघव (डब्बू), सीताराम वाल्मीकि, गजेंद्र गुप्ता, मान चंद, बाली पंडित, मुकेश जीतू, टिंकू, बल्लू प्रधान, रजनीश, राजेश, कन्हैया लाल, विनोद कुमार, रविंद्र, रामे प्रधान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement