मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संत रविदास ने समाज सुधार के लिए समर्पित किया अपना जीवन : श्याम सुन्दर बतरा

10:53 AM Feb 25, 2024 IST
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा। -हप्र

यमुनानगर, 24 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने बैंक कॉलोनी में गुरु रविदास मन्दिर पहुंचकर गुरु महाराज की पावन हजूरी में संगत के बीच पहुंचकर हाजरी लगाई। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया। उन्होंने यमुनानगर हल्के के मालिमाजरा, दयालगढ़, सुघ, बाकरपुर, साबेपुर, नयागांव, शादीपुर, फतेहपुर, पांजुपुर, गुलाबगढ़, बलाचौर, खारवन, दादुपुर, कनालसी अन्य कई गांवों मे पहुंचकर गुरु रविदास के 647 वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी। वहीं, रविदास मंदिर बुडिया एवं खारवान माजरी में रात्रि जागरण आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस नेता डॉ. राजन शर्मा ने गुरु चरणों में शीश नवाकर और गांव वासियों को 647वीं जयंती की शुभकामनाएं दी।
उधर, गांव बलाचौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सतपाल कौशिक, अमरजीत सरपंच, रोशन नागरा पूर्व सरपंच, शीतल नागरा, अजमेर, गुरनाम, डॉक्टर दीप चंद, देसराज, लक्ष्मण कांबोज सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर केक काटकर सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी गई।

Advertisement

सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं गुरु रविदास : सुरेश ढांडा

यमुनानगर के हलका रादौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश कुमार ढांडा ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर विभिन्न गांवों में हुए कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ढांडा ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एंव कुमारी सैलजा व अपनी ओर से बधाई संदेश देते हुए कहा के समाज में फैली हुई कुरीतियों को मिटाना ही उनकी प्राथमिकता है। ढांडा ने कहा कि गुरु रविदास सर्वसमाज के प्रेरणास्रोत हैं। इस मौक़े पर कमल, कोच बलिन्द्र, सरपंच परवीन, सरपंच सतीश, शर्णा सिंह, संदीप, प्रदीप, धर्मपाल, अनु नम्बरदार, अमी चंद, राजिंद्र, सतीश, प्रदीप, सुमित कुमार, अमर कुमार, राजीव, अमरदीप, कमल, सन्नी, दीपक भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement