For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समाज से भेदभाव खत्म करने के लिए संत कबीर ने जीवनभर लड़ी लड़ाई’

09:15 AM Jun 17, 2024 IST
‘समाज से भेदभाव खत्म करने के लिए संत कबीर ने जीवनभर लड़ी लड़ाई’
नारनौल में रविवार को स्लम जागृति मंच के कार्यक्रम में संत कबीर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव। -निस
Advertisement

नारनौल, 16 जून (निस)
संत कबीर जयंती को लेकर रविवार को अंबेडकर भवन पटीकरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्लम जागृति समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव थे।
पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि संत कबीर ने समाज में ऊंच, नीच, छुआछूत व आपसी भेदभाव को खत्म करने की जीवन भर लड़ाई लड़ी। संत कबीरदास 15वीं सदी के भारतीय राष्ट्रवादी कवि और संत थे। उनके जीवन काल के दौरान हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने उनकी बातों का अनुसरण किया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संत कबीर दास की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। स्लम जागृति मंच के प्रधान भागीरथ खनगवाल,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार मेहता, बेगराज सैनी, चौधरी धर्मपाल सिंह व मेजर ईश्वर सिंह यादव सहीत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×