मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनिक स्कूल का छात्र मोहित बना फ्लाइंग ऑफिसर

08:48 AM Jun 24, 2024 IST
रेवाड़ी में रविवार को फ्लाइंग ऑफिसर मोहित अपने माता-पिता के साथ।- हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : सैनिक स्कूल के छात्र मोहित ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्हें हाल ही में 15 जून 2024 को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारत सरकार के द्वारा कमीशन किया गया है। जून 2024 को वायुसेना अकादमी में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड के पश्चात वे वायुसेना का अभिन्न अंग बने हैं। मोहित की सफलता पर विद्यालय प्राचार्य, उप-प्राचार्या व प्रशासनिक अधिकारी ने शुभकामनाएं दी। उप-प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहर ने कहा कि मोहित ने सैनिक स्कूल के अपने चार वर्ष के प्रशिक्षण को सर्वश्रेष्ठ बताया और विद्यालय द्वारा प्रदत प्रशिक्षणों व अनुभवों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व वायु सेना अकादमी के प्रशिक्षण में काफी मददगार बताया।

Advertisement

Advertisement