सैनिक विद्यालय ने मनाई प्रथम वर्षगांठ
रोहतक, 2 अगस्त (हप्र)
स्थानीय अस्थल बोहर स्थित श्री बाबा मस्तनाथ रेजिडेंशियल सैनिक विद्यालय में कैडेट्स के द्वारा सैनिक विद्यालय के उदय दिवस की प्रथम वर्षगांठ पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ कुलदीप राव व विशिष्ट अतिथि निर्देशक हंसराज बालवान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुरेंद्र सिंह व उप प्राचार्य अंजू मलिक ने की। सीईओ कुलदीप राव एवं निर्देशक हंसराज ने मां सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ कुलदीप राव ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही कम समय में हमारे कैडेट्स ने अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 1 वर्ष में ही श्री बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल सभी सैनिक स्कूलों में तीसरे नंबर पर है, और यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है। कैडेट आयुष मुखर्जी ने वायलिन बजाकर सभी को अपनी और आकर्षित किया। कैडेट ध्रुवा ने गिटार पर 'ए वतन तेरे लिए' गाना बजाकर सभी की तालियां बटोरी। कैडेट्स दर्शिश, मनीष ,अनुश, धीरज और रचित ने एनसीसी गाना गया। उप प्राचार्य अंजु मलिक ने बताया कि सामूहिक नृत्य में कैडेट्स राखी ,लविका ,दिव्या ,सांची अंशु, भव्य ने सभी को चित्ताकर्षक दिया। इन सभी गतिविधियों का अभ्यास अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा और इंदु मलिक ने करवाया।