For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सैनी समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ : गुरनाम सिंह सैनी

07:53 AM May 06, 2024 IST
सैनी समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ   गुरनाम सिंह सैनी
कुरुक्षेत्र में सैनी समाज सभा की मासिक बैठक में मंच पर बैठे सदस्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 5 मई (हप्र)
ओबीसी समाज से पहली बार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाये जाने को अपना सौभाग्य मानते हुए नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा की सराहना करते हुए सैनी समाज सभा द्वारा घोषणा की गई है कि पूरा ओबीसी समाज भाजपा के साथ है। इसी मामले को लेकर रविवार को सैनी समाज सभा की मासिक बैठक का आयोजन करते हुए आने वाले लोकसभा के चुनाव के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सभा के प्रधान सिंह सैनी और सुरेश पाल सैनी ने नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करतें हुए कहा कि उनका समाज जल्द ही भाजपा का ऋण उतारेगा। उन्होंने कहा कि पूरा ओबीसी व सर्वसमाज लोकसभा के चुनाव में भाजपा के साथ है। सैनी समाज सभा के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह सैनी ने भी भाजपा को अपना पूरा समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पूर्ण समर्थन की घोषणा भी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 6 मई को सभी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा करनाल विधानसभा के उप चुनाव के नामांकन पत्र भरने के समय नायब सिंह सैनी के साथ रहेंगे। अपील की गई कि सैनी समाज के सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में करनाल पहुंचे। गुरनाम सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभा के महासिचव द्वारा रखे गए प्रस्ताव में लोकसभा के चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की बात करते हुए गुरनाम सिंह सैनी तथा सुरेश पाल सैनी ने सभी नेताओं का धन्यवाद किया। बैठक में मुख्य रूप से सभा के सह सचिव शाम लाल, भूल सिंह, होशियार सिंह, टेक चंद, फूल सिंह, रामकरण सैनी, गुरनाम सैनी, छतर पाल, डाॅ. हरि सिंह, सरजंत सैनी, सत्येंन्द्र रतगल, लक्ष्मण रतगल, विरेन्द्र सैनी, मास्टर जसबीर तथा गुरदयाल सिंह सैनी उपस्थित रहे। बैठक में एक दो को छोड़कर काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने नायब सिंह सैनी को अपना समर्थन देते हुए सभी से करनाल में उपचुनाव जितवाने की अपील भी की। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान जोगिन्द्र सिंह, उप प्रधान सत्यावान सैनी, कोषाध्यक्ष दर्शन लाल सैनी, पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह सैनी, सैनी शिक्षा समिति के प्रधान जयभगवान सैनी व कोषाध्यक्ष जीतराम सैनी, रणधीर सिंह, बृज लाल, गुरमीत सैनी, सतीश सैनी, कृष्ण सैनी उंचा चन्दना आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×