For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमले को लेकर Kareena Kapoor का बयान आया सामने, जानें क्या कहा

12:33 PM Jan 18, 2025 IST
saif ali khan news  सैफ अली खान पर हमले को लेकर kareena kapoor का बयान आया सामने  जानें क्या कहा
करीना कपूर की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan News:  अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के खान दंपति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई घटना के सिलसिले में करीना के बयान दर्ज किए हैं।

Advertisement

एक हमलावर ने सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट में घुसकर उनपर पर हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Health: सैफ की हालत में सुधार, दो-तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद

हमलावर ने अभिनेता की गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किए थे। खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई।

अधिकारी ने बताया कि करीना ने अपने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर बहुत आक्रामक हो गया था और उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया। हालांकि, उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं।

हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक टीम गठित की हैं। हमलावर घटना के 48 घंटे बाद भी फरार है।

Advertisement
Tags :
Advertisement