मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Health Update : सर्जरी के बाद खतरे से बाहर सैफ, रीढ़ की हड्डी के बीच के हिस्से में आई गंभीर चोट

07:07 PM Jan 16, 2025 IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा)

Advertisement

मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। इस घटना के बाद फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर'' हैं।

यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ। पुलिस ने ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती'' का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों के जरिए भाग गया। मामले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Advertisement

छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी में आरोपी देखा जा सकता है। सबसे पहले घरेलू सहायिका ने शोर मचाया। हमलावर के साथ झड़प के दौरान उसके हाथ में चोट आई। उसने बाद में शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा, देश की वित्तीय राजधानी में हस्तियां भी सुरक्षित नहीं। सीएम देवेन्द्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

फडणवीस ने कहा कि यह हमला गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावर ने सैफ के घर में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि रात में संभवत: चुपके से अंदर घुसा। घटना के बाद सैफ के घरेलू कर्मचारी उन्हें एक ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले गए।

न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने सर्जरी की। अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी ने कहा, ‘‘उन्हें छह चोटें आईं, जिनमें दो मामूली, दो मध्यम और दो गहरी चोटें हैं, इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है।'' सैफ को चाकू से किए गए वार के कारण रीढ़ की हड्डी के बीच के हिस्से में गंभीर चोट आई है...चाकू निकालने और स्पाइनल फ्लूइड से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए सर्जरी की गई।''

उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से में दो और गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया।''खान की हालत अब पूरी तरह से स्थिर है। वह ठीक हो रहे हैं और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। डॉ. उत्तमानी के अनुसार, अभिनेता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है।

शायद एक या दो दिन में उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।''अभिनेता के प्रतिनिधियों ने इस घटना को ‘‘चोरी के प्रयास'' का परिणाम बताया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (जान लेने या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती), 331 (4) (रात में घर में जबरन घुसना या अनाधिकार प्रवेश) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत बांद्रा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्य उस समय घर पर ही थे जब यह घटना हुई। सैफ अली खान को ‘‘ओमकारा'', ‘‘दिल चाहता है'', ‘‘कल हो ना हो'' और ‘‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर'' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena Kapoorsaif ali khanSaif Ali Khan Attacksaif ali khan newssaif ali khan residenceकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार