मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने की आकाश कनौजिया की आर्थिक मदद, शादी का खर्च भी उठाएंगे

09:03 PM Jan 31, 2025 IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाराष्ट्र में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उस व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है, जिसने दावा किया था कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के सिलसिले में हिरासत में लिए जाने और फिर रिहा होने के बाद उसकी जिंदगी ‘‘बर्बाद'' हो गई।

सैफ अली खान (54) पर हाल में मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वें तल पर स्थित उनके आवास में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू से प्रहार किया था। सैफ की सर्जरी की गई और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद 18 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था, जो पेशे से चालक हैं।

Advertisement

एक घटना ने उनके जीवन में इतना दुख ला दिया

अगले दिन मुंबई पुलिस ने पड़ोसी जिले ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छोड़ दिया। मुंबई निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने कहा, ‘‘मैंने आकाश को वित्तीय सहायता के रूप में 11,000 रुपये दिए हैं और उनकी शादी का खर्च भी उठाऊंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक घटना ने उनके जीवन में इतना दुख ला दिया है।''

मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

कनौजिया ने 26 जनवरी को कहा था कि घटना के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था और उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार ने शादी की बातचीत बंद कर दी थी। जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं मामले में मुख्य संदिग्ध हूं, तो मेरा परिवार हैरान रह गया। मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।

Advertisement
Tags :
Akash Kanojiaattack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsFaizan AnsariHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newsकरीना कपूरफैजान अंसारीसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार