मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : TV पर तस्वीर आने के बाद घबरा गया था हमलावर, बांग्लादेश भागने की थी योजना

08:18 PM Jan 20, 2025 IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी नागरिक समाचार चैनलों पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था। अपने देश भागने की योजना बना रहा था।

आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया। फुटेज में, वह हमले से एक सप्ताह पहले 9 जनवरी को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है। सैफ पर गत बुधवार देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया था, जिसके कारण अस्पताल में चिकित्सकों को अभिनेता की सर्जरी करनी पड़ी।

Advertisement

इस घटना ने ‘सतगुरु शरण' इमारत में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां सैफ परिवार के साथ रहते हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मुंबई पुलिस के विभिन्न दलों ने सबूत जुटाने के लिए विभिन्न इलाकों के फुटेज खंगाले। शुरू में, पुलिस को हमलावर का पता लगाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मूल रूप से बांग्लादेश के झालोकाटी के रहने वाला शहजाद पिछले पांच महीनों से मुंबई में रह रहा था, छोटे-मोटे काम करता था और एक साफ-सफाई का काम करने वाली एक एजेंसी से जुड़ा हुआ था।

अधिकारियों ने बताया उन्नत प्रौद्योगिकी की मदद से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज घुसपैठिए की तस्वीर से उसकी पहचान की। पुलिस ने एक फुटेज में उसे 9 जनवरी को उपनगरीय अंधेरी में एक चौराहे से मोटरसाइकिल पर गुजरते देखा। जांच में महत्वपूर्ण मोड़ उस वक्त आया जब एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह शहजाद का पूर्व नियोक्ता था। अधिकारियों ने बताया कि इससे पुलिस को संदिग्ध का मोबाइल फोन नंबर मिल गया, जिससे की जाने वाली कॉल पर नजर रखी गई।

शनिवार रात एक बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने वर्ली में सेंचुरी मिल के पास एक फूड स्टॉल पर संदिग्ध द्वारा किए गए डिजिटल भुगतान को ट्रैक किया, जहां उसने बुर्जी पाव (ब्रेड के साथ तले हुए अंडे) और एक बोतल पानी का ऑर्डर किया था। इस डिजिटल रिकॉर्ड से पुलिस को ठाणे में उसके ठिकाने का पता लगाने में मदद मिली और इलाके में तथा उसके आसपास तलाश दल तैनात किए गए। आखिरकार, आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में एक श्रमिक शिविर के पास घने मैंग्रोव क्षेत्र में जमीन पर लेटा हुआ पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान शहजाद ने बताया कि वह समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था। उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था। अपराध स्थल पर ‘डक्ट' और शौचालय की खिड़की से एकत्र किये गए उंगलियों के निशान का मिलान आरोपी की उंगलियों के निशान से किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsChhattisgarhEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMohammad Rohilla Amin FakirMumbai PoliceNewsRailway Police Forcesaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan AttackedSaif Ali Khan Eesidencesaif ali khan newsSaif Ali Khan StabbedSatguru SharanVijay Dasकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार