मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : सैफ पर अटैक के बाद आया बहन सोहा का रिएक्शन, कहा- खुश हूं कि वह ठीक हो रहे हैं

07:54 PM Jan 19, 2025 IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : अभिनेत्री सोहा अली खान ने रविवार को कहा कि उनके भाई सैफ अली खान हाल ही में अपने घर पर हुए हमले में लगी चोटों से ‘‘अच्छी तरह से उबर रहे हैं।''सोहा ने कहा कि हम आभारी हैं, हम खुद को धन्य और आभारी महसूस करते हैं कि उनकी हालत और खराब नहीं हुई। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।''

सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण' बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में वीरवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था। इस घटना ने मुंबई में कलाकारों की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

लीलावती अस्पताल में सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी।

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के मामले में पकड़े गए 30 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस हिरासत में लेने के लिए उसे दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा की अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

इससे पहले दिन में, पुलिस ने कथित हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की, जो बांग्लादेश का नागरिक है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास कर लिया था।

Advertisement
Tags :
Actress soha ali khanattack on saif ali khanBollywood NewsChhattisgarhEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewsRailway Police Forcesaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan AttackedSaif Ali Khan Eesidencesaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार