मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : पुलिस को सैफ पर हमले की वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह

07:10 PM Jan 25, 2025 IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : मुंबई पुलिस को संदेह है कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। इस मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अपराध में और लोगों की संलिप्तता के संदेह का हवाला देते हुए गिरफ्तार आरोपी की हिरासत का अनुरोध किया था। पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में अभिनेता के घर पर हुए हमले के बाद खान और कर्मचारियों के रक्त के नमूने व कपड़े एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस ने हमले के आरोप में 19 जनवरी को पड़ोसी ठाणे शहर से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

शुक्रवार को एक अदालत ने शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा और उसने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां से खरीदा था। अभिनेता और आरोपी के खून के नमूने व कपड़े एफएसएल को भेजे गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून खान का था या नहीं। खान के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल खाते हैं।

शुक्रवार को खान ने मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की और घरेलू सहायिका पर हमला किया, और जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, तो हमलावर उन पर कई बार चाकू से वार करके भाग निकला। खान (54) को पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार