मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attacked : ‘स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं': ऑटो रिक्शा चालक ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी

07:53 PM Jan 17, 2025 IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा)

Advertisement

ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि बृहस्पतिवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस व्यक्ति को वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं।

ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर' लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं।”राणा ने कहा कि सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा। सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, “फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया।”राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे। सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा।”

ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा। जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा: कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं। ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि सात-आठ मिनट में अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उन्होंने उनसे किराया नहीं लिया।

राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में लड़के से बात कर रहे थे और ऑटो में एक युवक भी था। राणा संभवत: सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में बात कर रहे थे।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena Kapoorsaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan AttackedSaif Ali Khan Eesidencesaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार