Saif Ali Khan Attacked : मामले में एक संदिग्ध दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से कर रहा था यात्रा
दुर्ग, 18 जनवरी (भाषा)
Saif Ali Khan Attacked : रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने अभिनेता सैफ अली पर चाकू से हमले के मामले में शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) के तौर पर की गई है। वह मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता के शालीमार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था।
करीब साढ़े 12 बजे दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली। साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है। आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन (मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर दुर्ग से पहले यह स्टेशन आता है) पर अपने समकक्ष को संदिग्ध के बारे में बताया लेकिन जब वहां ट्रेन रूकी तब उसका पता नहीं चला।
दुर्ग स्टेशन पर दो दलों को तैयार रखा गया और जब ट्रेन पहुंची तब संदिग्ध अगले हिस्से में लगे सामान्य डिब्बे में मिला। उसका फोटो मुंबई पुलिस को भेजा गया, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की। खान पर हमला करने वाला शख्स अभिनेता की इमारत में सीढ़ियों से जब नीचे उतर रहा था, तब उसकी यह गतिविधि सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी।
मुंबई पुलिस की एक टीम के शाम में विमान से रायपुर पहुंचने और संदिग्ध को हिरासत में लेने की संभावना है। लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार 54 वर्षीय खान पर बुधवार-वीरवार की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया था। हमले को लूटपाट के इरादे से घर में दाखिल हुए घुसपैठिए ने अंजाम दिया था। सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।