Saif Ali Khan Attack : जब पति सैफ पर हुआ हमला तब घर पर नहीं थी बेगम करीना, गर्ल्स गैंग के साथ कर रही थीं नाइट पार्टी
चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू)
Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है। अभिनेता को कई चोटें लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं।
बता दें कि जब सैफ पर हमला हुआ तब उनकी पत्नी करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। डकैती की कोशिश से कुछ घंटे पहले करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट मना रही थीं।
सैफ पर चोरी की कोशिश के दौरान उनके मुंबई स्थित घर पर हमला होने से दो घंटे पहले, करीना ने करिश्मा, सोनम और रिया के साथ अपनी गर्ल्स नाइट इन की एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो में वे साथ में कुछ ड्रिंक्स का लुत्फ उठाती नजर आ रही थीं।
सैफ अली खान के साथ क्या हुआ
सैफ और उनका परिवार सो रहा था, जब एक घुसपैठिया कथित तौर पर उनके घर घुस आया। घुसपैठिए ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एक चोट गहरी थी और 10 टांके लगाने पड़े।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि इब्राहिम अली खान सेंधमारी की खबर सुनकर पिता के घर पहुंचे और फिर उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों को सैफ के शरीर में चाकू का एक टुकड़ा मिला है। हालांकि अब वह ठीक हैं।