मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attack : जब पति सैफ पर हुआ हमला तब घर पर नहीं थी बेगम करीना, गर्ल्स गैंग के साथ कर रही थीं नाइट पार्टी

07:17 PM Jan 16, 2025 IST

चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है। अभिनेता को कई चोटें लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि जब सैफ पर हमला हुआ तब उनकी पत्नी करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। डकैती की कोशिश से कुछ घंटे पहले करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट मना रही थीं।

Advertisement

सैफ पर चोरी की कोशिश के दौरान उनके मुंबई स्थित घर पर हमला होने से दो घंटे पहले, करीना ने करिश्मा, सोनम और रिया के साथ अपनी गर्ल्स नाइट इन की एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो में वे साथ में कुछ ड्रिंक्स का लुत्फ उठाती नजर आ रही थीं।

सैफ अली खान के साथ क्या हुआ

सैफ और उनका परिवार सो रहा था, जब एक घुसपैठिया कथित तौर पर उनके घर घुस आया। घुसपैठिए ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एक चोट गहरी थी और 10 टांके लगाने पड़े।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि इब्राहिम अली खान सेंधमारी की खबर सुनकर पिता के घर पहुंचे और फिर उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों को सैफ के शरीर में चाकू का एक टुकड़ा मिला है। हालांकि अब वह ठीक हैं।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorKarisma Kapoorlatest newssaif ali khanSaif Ali Khan Attacksaif ali khan newssaif ali khan residenceकरिश्मा कपूरकरीना कपूरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी न्यूजहिंदी समाचार