Saif Ali Khan Attack : केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - 'डबल इंजन सरकार सैफ जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा नहीं कर सकती तो...'
नई दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा)
Saif Ali Khan Attack : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।
मुंबई स्थित सैफ अली खान के आवास पर एक अज्ञात ने उनपर चाकू से छह बार वार किया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं?''
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हमले कोई नई बात नहीं हैं। अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई और भाजपा के गठबंधन सहयोगी बाबा सिद्दीकी की हत्या देश में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है।''
आप प्रमुख ने खान पर हमले को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार से इस्तीफे की मांग की। केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर भाजपा नीत केंद्र सरकार हमारी सीमाओं, देश, राष्ट्रीय राजधानी और भारत के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।''