मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attack Case : हमले के 5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, करीना कपूर संग पूरा परिवार पहुंचा अस्पताल

03:28 PM Jan 21, 2025 IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan Attack Case : मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में एक घुसपैठिए के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Advertisement

घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया था। उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। चिकित्सकों ने पहले कहा था कि खान के शरीर पर तीन जगह जख्म थे।

चिकित्सकों ने बताया था कि हाथ पर दो और गर्दन के दाहिने हिस्से पर उन्हें एक चोट आई थी और सबसे गहरा जख्म उनकी पीठ पर था, जो रीढ़ की हड्डी में था। चिकित्सकों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली वस्तु को सर्जरी करके निकाला और चोट का उपचार किया।

सैफ अली खान की हालत में धीरे धीरे सुधार हुआ और 17 जनवरी को उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि अब 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। करीना कपूर, सैफ अली संग पूरा परिवार अस्पताल उन्हें लेने के लिए पहुंचा। इसके अलावा सारा अली खान को भी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।

पुलिस ने चाकू से हमले की घटना को लेकर रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai Policesaif ali khanSaif Ali Khan Attacksaif ali khan attack caseSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newssaif ali khan residenceSaif Ali Khan StabbedSatguru Sharanकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलाहिंदी समाचार