मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कहा- आपातकालीन सेवा के लिए 50 बेड, 20 वेंटिलेटर की सुविधा

07:21 AM Jan 09, 2025 IST
पटियाला में बुधवार को रजिंदरा अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह । -दैनिक ट्रिब्यून

स्वास्थ्य मंत्री ने राजिंदरा अस्पताल का किया दौरा
राजपुरा, 8 जनवरी (निस)
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि एचएमपी वायरस कोरोना जैसा वायरस नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह आम सर्दी-जुकाम की तरह फ्लू जैसा वायरस है। उन्होंने कहा कि इसमें हल्का बुखार और खांसी होती है, जो एक हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाती है और इसमें कोई खतरा नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इस वायरस के इलाज के लिए पूरे पंजाब में तैयारी की है।
बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, हालांकि दक्षिण भारत में एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वह खुद सुबह-शाम स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। लोगों को किसी भी तरह का अंधविश्वास नहीं फैलाना चाहिए बल्कि सावधानी बरतनी चाहिये। उन्होंने कहा, पंजाब में कोई मामला नहीं आया है, फिर भी प्रभावित व्यक्तियों के परीक्षण और उपचार के लिए राज्य में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज इस वायरस से संभावित रूप से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए सरकारी राजिंदरा अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वायरस की जांच सुविधा राजिंदरा अस्पताल सहित पूरे पंजाब में उपलब्ध है और लाइफ सपोर्ट इमरजेंसी स्वाइन फ्लू वार्ड में 20 बेड और वार्ड नंबर 5 में 30 बेड सहित 20 वेंटिलेटर हैं।

Advertisement

Advertisement