साहू किशोर जैन सफर को ज्योतिष महामहोपाध्याय की उपाधि प्रदान
अम्बाला शहर, 30 दिसंबर (हप्र)
ज्योतिष के विद्वान डॉ़ साहू किशोर जैन सफर को ज्योतिष और वास्तु के क्षेत्र में सर्वोकृष्ट योगदान के लिए ग्रेट एचीवमेंट अवार्ड-2024 के अंतर्गत ज्योतिष महामहोपाध्याय की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान श्रीलंका के कोलंबो में गत दिनों आयोजित यूएन ग्लोबल एस्ट्रोलोजिकल कांफ्रेंस में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रदान किया। यूनाइटेड नेशन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एस्ट्रो अंतर्राष्ट्रीय संस्था की सदस्यता भी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा के साथ उन्होंने भारत-श्रीलंका के मध्य आपसी संबंधों में ज्योतिष की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत, हरियाणा और अंबाला का नाम रोशन करने वाले डॉ साहू किशोर जैन इससे पूर्व भी काव्य, रंग मंच, साहित्य एवं संगीत आदि विधाओं में अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
डॉ साहू किशोर जैन सफर का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स-2024 एवं प्रेस्टिजियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में पहले ही दर्ज हो चुका है। देश की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किए गए। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डाॅ किशोर जैन साहू पंचमेरू ज्योतिष संस्थान के माध्यम से गत अनेक वर्षों से कुंडली विश्लेषण एवं भविष्यकथन की नि:शुल्क सेवाएं दे रहे हैं। उनके द्वारा काव्यात्मक शैली में लिखे 3 लाख से अधिक ज्योतिषीय श्लोक और कोरोना महामारी पर लिखे एक हजार से अधिक दोहे अपने आप में ही एक रिकार्ड हैं।