मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहिल ने माउंट रेनाक पर फहराया तिरंगा, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

10:12 AM Feb 21, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव चांगरोड़ में मंगलवार को माउंट रेनाक पर तिरंगा फहराने वाले साहिल को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -हप्र

चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र)
गांव चांगरोड के सरकारी स्कूल के छात्र साहिल ने सिक्किम क्षेत्र में 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट रेनाक चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन  किया है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की पर्वतारोही टीम द्वारा यह कारनामा किया गया है जिसे वर्ल्ड रिकार्ड बुक में जगह दी गई है। साहिल के लौटने पर उसे स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को गांव चांगरोड़ के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीणों ने साहिल को सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र डीपी, नरेश यादव, राजकुमार यादव, सरपंच सुरजीत चांगरोड, जिला पार्षद अशोक कादमा, जगजीत सरपंच बधवाना, अजीत सरपंच जावा सहित कई गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement