सहरावत खाप ने किया शहीद की प्रतिमा का अनावरण
कनीना 22 दिसंबर (निस)
सहरावत खाप की ओर से शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक ने शहीद प्रकाश सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मूलचंद सहरावत ने शहीद प्रकाश सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर शहीदों के सम्मान का संदेश दिया।
कनीना खंड के गांव चेलावास निवासी तथा सहरावत खाप हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रघुबीर सिंह ने बताया कि जर्दकपुर, बादली में आयोजित अमर शहीद प्रकाश सिंह सहरावत की शहादत को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद प्रकाश सिंह के अदम्य साहस, वीरता और शौर्य पर समाज को नाज है।
शहीद ही ’रियल हीरो ऑफ द नेशन’ है। शहीदों की शहादत से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। सहरावत खाप की तरफ से अशोक सहरावत ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
चौधरी संदीप सहरावत, यशपाल सहरावत प्रधान हरियाणा प्रदेश, जगदीश सहरावत मटियाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस समारोह में सहरावत खाप प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न खापों के प्रधान तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।