For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रणजी ट्रॉफी सत्र के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे साहा

07:40 AM Nov 05, 2024 IST
रणजी ट्रॉफी सत्र के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे साहा
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 नवंबर (एजेंसी)
भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने घोषणा की है कि रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र के बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बंगाल के इस 40 वर्षीय विकेट कीपर ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद 40 टेस्ट के अलावा नौ एकदिवसीय मैच में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। साहा ने पिछले तीन साल से भी अधिक समय से राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।
साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ साहा के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसी आभा या ऋषभ पंत जैसा बेफिक्र अंदाज नहीं था लेकिन अपनी विकेट कीपिंग से उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपने लिए विशेष जगह बनाई। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में 104 शिकार किए जिनमें 92 कैच शामिल हैं। साहा ने टेस्ट क्रिकेट में 1353 रन बनाए जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। साहा लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे।
इसके बाद उन्हें तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सूचित किया था कि वह चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की पहली पसंद नहीं है और वे उनसे आगे की सोच रहे हैं। उन्हें पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था।
उन्होंने 2007 में बंगाल की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 138 प्रथम श्रेणी मैच में 7013 रन बनाए हैं। वह 2022 में बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों के साथ अनबन होने के कारण त्रिपुरा की टीम से जुड़ गए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के हस्तक्षेप के बाद वह इस सत्र में बंगाल की टीम में वापस आ गए थे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी 170 मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement