For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अनुकरणीय संस्थान बना सफीदों का मॉडल संस्कृति स्कूल

09:58 AM Apr 10, 2024 IST
अनुकरणीय संस्थान बना सफीदों का मॉडल संस्कृति स्कूल
Advertisement

रामकुमार तुसीर/निस
सफीदों, 9 अप्रैल
उपलब्धियों का ढेर लगा है। अब चुनौती यह है कि शिक्षा क्षेत्र की कोई गतिविधि उपलब्धि से छूट न जाए। वर्ष 2021 में मॉडल संस्कृति स्कूल बने स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की यह स्थिति है जिसके परिसर में विकसित गणित एवं विज्ञान पार्क को देखने दूरदराज के स्कूलों के भी हजारों विद्यार्थी आ चुके हैं। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाई होती है।
पढ़ाई के अलावा अनेक क्षेत्रों ने उपलब्धियां हासिल हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए नेशनल स्कूल अवार्ड से सम्मानित इस स्कूल की छवि ने 55वीं हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंट में एथलीट में प्रथम पुरस्कार लिया। मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण प्रतियोगिता, मिशन बुनियाद व सुपर-100 में स्कूल ने जिले में प्रथम स्थान लिया। बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जिला में दूसरे स्थान पर रहा। जिला स्तरीय कला उत्सव में इसकी काम्या ने लोक नृत्य में पहला इनाम लिया। जिला स्तरीय गीता जयंती संवाद प्रतियोगिता में रौनक व अंजलि ने पहला स्थान लिया औऱ हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता में कुणाल ने भाषण प्रतियोगिता में जिला में दूसरा स्थान लिया। जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में जतिन को दूसरा पुरस्कार मिला। इस स्कूल के प्राचार्य डाक्टर योगिन्दरपाल सिंह भी इसी में पढ़े हैं, जिनका कहना है कि 'ओवरआल उपलब्धियों' में स्कूल को देश के नक्शे पर आगे लेकर जाना है। स्कूल में विद्यार्थियों व अध्यापकों सहित सभी के लिए ड्रेस कोड लागू है औऱ गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी व नर्मदा पांच सदन बने हैं । विभागीय निर्देश पर सबसे पहले हर्बल पार्क विकसित कर इसमें औषधीय पौधे लगाए। सभी कक्षा -कक्षों में डिजिटल बोर्ड हैं और पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, खगोल विज्ञान, ऑटोमोटिव, भूगोल, गणित व संगीत की कुल 15 सुसज्जित लैब हैं। अब स्कूल का इस बात पर ध्यान है कि कोई ड्राप आउट न रहे। इसके लिए विशेष रूप से अभियान भी चलाया हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×