For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफीदों के सरकारी अस्पताल के भवन की होगी मरम्मत, 25 लाख स्वीकृत

06:04 AM Apr 01, 2025 IST
सफीदों के सरकारी अस्पताल के भवन की होगी मरम्मत  25 लाख स्वीकृत
Advertisement

सफीदों, 31 मार्च (निस)
सफीदों के नागरिक अस्पताल के भवन की विशेष मरम्मत का बजट स्वीकृत होने के बाद विभाग ने इसके लिए 24.54 लाख रुपए की लागत से काम की प्रक्रिया शुरू की है। बजट की विधिवत स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग की भवन एवं मार्ग शाखा ने इस काम के लिए ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित कर ली हैं। विभाग से आज बताया गया कि ऑनलाइन निविदाएं भरने की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 15 अप्रैल तक चलेगी। इसके अगले दिन 16 अप्रैल को निविदाएं खोली जाएंगी और उसके बाद काम अलॉट होगा।
बता दें कि यहां 50 बिस्तर के नागरिक अस्पताल के भवन की दीवारों से ऊपरी मंजिल के शौचायलयों की गंदगी रिसकर परिसर में सड़ांध फैला रही है। इस भवन के निर्माण में कमी के कारण यह समस्या इस अस्पताल के लोकार्पण के समय से ही निरंतर बनी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement