जनता की सुरक्षा, करनाल का विकास मेरी प्राथमिकता : जगमोहन आंनद
करनाल, 3 फरवरी (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता की सुरक्षा तथा करनाल का विकास ही मेरी प्राथमिकता है।
विधायक जगमोहन आनंद सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए अब दमकल विभाग की एक गाड़ी अस्थाई तौर पर पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक बने जन स्वास्थ्य विभाग, मंडल न.1 में खड़ी की जाएगी। रविवार को कुंजपुरा रोड पर दुकानों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद विधायक जगमोहन आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा दमकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की थी तथा उन्हें अपने कैंप कार्यालय में रिकॉर्ड लाने को कहा था।
विधायक जगमोहन आनंद ने दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उनके रिकॉर्ड को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दमकल विभाग की गाड़ी जनस्वास्थ्य विभाग नजदीक ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक खड़ी जाएगी ताकि भविष्य में यदि कोई आगजनी की कोई घटना होती है तो उस पर समय रहते काबू पाया जा सकें। उन्होंने कहा कि डायल नम्बर 112 पर किसी कारण वश गाड़ी पहुंचने में अगर देर हो जाती है, इसलिए विशेष तौर पर जन स्वास्थ्य विभाग के पास दमकल विभाग की गाड़ी खड़ी करने के निर्देश दिए गए है।
सीएम को स्थिति से अवगत कराया जाएगा : विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जिले में जहां पर भी सब फायर स्टेशन बनने है और उनकी जगह उपलब्ध करवानी है, इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।