मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हुए सकि्रय, करेंगे रैली
चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। पालिका कर्मचारी संघ ने 15 अक्तूबर को रोहतक में राज्यस्तरीय आक्रोश रैली करने का ऐलान किया है।
संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सीवर एवं सफाई कर्मचारियों को नियमित भर्ती के माध्यम से नई नियमित नियुक्ति देने, पदों को बहाल करने, पालिका कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त करने एवं अग्निशमन विभाग को स्थानीय निकाय में शामिल करने तथा अनुबंधित अग्निश्ाामक को व ड्राइवर को सृजित पदों पर समायोजित करने, समान काम समान वेतन देने, हरियाणा कौशल रोजगार भंग करने आदि अन्य मांगों पर हुए फैसलों को लागू करने में सरकार विफल रही है।
शास्त्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के 4298 व 68 सीवरमैन की भारती का पत्र सरकार ने 8 जनवरी को जारी किया था, आज तक 60 नगरपालिका 22 नगर परिषदों व 11 नगर निगमों में इस पत्र पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ तथा ठेकेदारी प्रथा में लगे फायर कर्मियों, ग्रुप सी व डी तथा सफाई व सीवरमेन के आर्थिक शारीरिक, शोषण व निरंतर सीवर सेफ्टी टैंकों और बीमारियों से हो रही सीवर, सफाई कर्मचारियों की मौतों पर रोक लगाने तथा अन्य मांगों को लेकर संघ 19 व 20 सितंबर को सभी पालिकाओं में काले बिल्ले लगाकर भोजन अवकाश के समय प्रदर्शन किया जाएगा।