सफाई सेवक यूनियन ने चंद्रशेखर का पुतला फूंका
राजपुरा, 30 अगस्त (निस)
सफाई सेवक यूनियन राजपुरा के प्रधान हंसराज की अगुवाई में आज सफाई यूनियन सहित अन्य यूनियनों की ओर से चंद्रशेखर आजाद सांसद की भीम आर्मी के लोगों की ओर से बाल्मिकी समाज के लोगों को पीटने के अारोप में केस दर्ज करने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया और टाहली वाला चौक पर पहुंच चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंका गया। प्रधान हंस राज ने बताया कि बाल्मिकी समाज के व्यक्ति अपनी मांगों को लेकर मांग-पत्र देने जा रहे थो तो भीम आर्मी के लोगों ने उन्हें घेर कर पीटा जिससे वह गम्भीर घायल हो गये। उन्होंने कहा कि बाल्मिकी समाज ने 21 अगस्त के भारत बंद का बायकाट किया था जिस कारण रंजिश में भीम आर्मी वालों ने उन्हें पीट डाला। उन्होंने कहा कि अगर हमला करने वाले अारोपियों पर पुलिस ने बनती कार्यवाई नहीं की तो पूरे पंजाब में उसके खिलाफ रोष प्रदर्शन किये जायेंगे।