बहादुरगढ़ में सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म
बहादुरगढ़ (निस)
नगर परिषद गेट पर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने उनसे बातचीत करके समाप्त करवा कर दी है। ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठे थे। चेयरपर्सन सरोज राठी ने धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि 15 फरवरी तक उनकी वेतन संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में भी उन्होंने यह मामला ला दिया है और 15 दिन के अंदर ठेकेदार द्वारा आपका वेतन दे दिया जाएगा। चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को भी कड़े निर्देश दिए है कि वह हर महीने समय अनुसार कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करे ताकि कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिलने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।