मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मचारी की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

12:32 PM Jul 03, 2022 IST

पलवल, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

पलवल जिले में एक सफाई कर्मचारी फिर जहरीली गैस की चपेट में आ गया। जिले के हसनपुर गांव में सीवर की सफाई करते वक्त सफाई कर्मचारी राजेश की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का बडा आरोप लगाया है। सफाई कर्मचारी की मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों व साथी कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल से जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। पीड़ितों का कहना था कि जब तक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता वह शव नहीं लगें और पोस्टमार्टम भी नहीं होने देंगे। इस दौरान करीब दो घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में मीटिंग की और मृतक के बेटे को नौकरी, 50 लाख आर्थिक सहायता सहित अन्य की मांग की। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतक की पत्नी ने अलग से एक शिकायत पुलिस को दी है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

Advertisement

हसनपुर थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
कर्मचारीजहरीली