For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सादिकन नारनौंद की सबसे बुजुर्ग मतदाता

06:49 AM May 03, 2024 IST
सादिकन नारनौंद की सबसे बुजुर्ग मतदाता
Advertisement

नारनौंद , 2 मई (निस)
एसडीएम एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नारनौंद हलके की सबसे बुजुर्ग मतदाता कोथ कला गांव की सादिकन पत्नी रमजान हैं। उनकी आयु 106 वर्ष है। वे 25 मई को मदान करेंगी। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर पर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त वर्णित श्रेणी का कोई भी मतदाता स्वेच्छा से मतदान केंद्र पर आकर भी वोट डाल सकता है। मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।
एसडीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न चुनावी गतिविधियां पर खर्च की जाने वाली राशि का लेखा-जोखा रखने के लिए नारनौंद लघु सचिवालय में खर्च ऑब्जर्वर कार्यालय स्थापित हो चुका हैं। नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस अधिकारी वी पांडीराजा को खर्च आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×