For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से दुख हुआ : विज

07:12 AM May 09, 2024 IST
निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से दुख हुआ   विज
Advertisement

अम्बाला, 8 मई (हप्र)
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने से वह काफी दुखी हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। विज ने कहा कि हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती। अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं।
विज ने कहा कि हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है और तीन-तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे है जिसमें नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल और नायब सैनी हैं जो पल-पल की खबर रखते हैं और इसका इलाज भी जानते हैं। पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही। विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और लोगों ने मन बना लिया है। लोग बड़ी बेताबी से 25 मई का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं, क्योंकि जो हिंदुस्तान के सपने हैं उनको पूरा करने का रोड मैप मोदी के पास हैं जो किसी और पार्टी के पास नहीं हैं। इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं, वहीं की वही खड़ी है। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि इंडी गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं और यह कहीं जा नहीं सकती, वहीं खड़ी रहेगी। भाजपा की गाड़ी के सरताज नरेन्द्र मोदी हैं वो आगे बढ़ेगी। दुष्यंत और दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अगर जजपा कांग्रेस के साथ जाना चाहती है तो हम रोक नहीं सकते, ये सारी जिंदगी तो कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहे अब कांग्रेस के साथ जाना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी। जनता प्रधानमंत्री मोदी के कामों पर अपनी मुहर लगाएगी और देश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×